• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ की मूर्तियाँ स्थापित की गई, ये मूर्तियां राजस्थान के भरतपुर जनपद के ग्राम बंसीपहाड़पुर के हलके गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन से पहले, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य सिंह द्वार की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. ताजा तस्वीरों में गज, शेर, गरुण देव और भगवान हनुमान की मूर्तियां दिखाई दे रही हैं.

मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम का बचपन का स्वरूप (श्री राम लल्ला की मूर्ति) है और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा. मंदिर के पास एक ऐतिहासिक कुआं (सीता कूप) है, जो प्राचीन काल का है.