• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मुस्लिम महिला ने कहा सनातन सभ्यता- संस्कारों वाला धर्म, इसमें भाई-बहन में नहीं होती शादी और तीन तलाक का डर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

छत्तीसगढ़ के रायपुर में इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की कथा चल रही है, जहां शनिवार को कई लोगों ने घर वापसी करके हिंदू धर्म अपनाया है। इसी दौरान बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार में आई एक मुस्लिम महिला ने भी मंच से ही हिन्दू धर्म अपनाने की घोषणा कर दी। महिला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है।

बागेश्वर महाराज के दिव्य दरबार में आई मुस्लिम महिला ने कहा  कि बहन आप हिंदू धर्म में क्यों आना चाहती हैं। इस पर महिला ने कहा, ‘मेरा मन बोलता है कि हिंदू धर्म से अच्छा कोई धर्म कभी हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह धर्म सभ्यता, संस्कारों वाला धर्म है। इसमें भाई-बहनों में शादियां नहीं होंती। इसमें तलाक, तलाक, तलाक बोलकर औरतों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। इसमें एक बार शादी होता है, सात फेरों की, जिसमें सिंदूर का, मंगलसूत्र का, पूरे सोलह श्रृंगार का महत्व होता है।’ महिला ने बताया कि वह भगवान कृष्ण की पूजी करती है।

महिला ने कहा, ‘हिंदू धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं है। मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि आप लोग किसी धर्म को मत आपनाइएगा, मोक्ष हिंदू धर्म में ही मिलेगा।’  तीन अन्य लोगों ने भी की घर वापसी इस दौरान दरबार में ओडिशा के तीन लोगों ने घर वापसी कर सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की। 

Image