• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नैंसी सिंह को लंदन में मिला “यंग वुमन इन आर्ट” अवार्ड

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत की बेटियां आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में सबसे आगे हैं. ऐसी ही एक कहानी है, IG रेंज डॉ. राकेश सिंह की बेटी नैंसी की. जिन्हें लंदन में यंग वुमन इन आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें अवार्ड वुमन इन आर्ट प्राइज संस्था की ओर से फोटो सीरिज तैयार करने पर मिला है. इस फोटो सीरिज में नैंसी ने अपने फोटो से डिस्प्लेसमेंट को दर्शाया है.

उनके द्वारा फोटो के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि जब भी लोग प्रवास करते है तो उनके परिजनों पर क्या बीतती हैं. आपको बता दें कि नैंसी सिंह ने पिछले सात वर्षों से लंदन में रहकर अपनी स्नातक व परास्नातक की पढाई पूर्ण की. अब वे लंदन के कॉलेज में एसोसिएट लेक्चरर है और फाइन आर्ट पढ़ाती है. उनके पिता बरेली रेंज के IG है और मां गृहिणी है.

नैंसी ने बताया कि लंदन आने पर उन्होंने एक फोटो गैलरी तैयार की है. जिसे ‘आइ वेंट बेक टू सी देम’ नाम दिया गया है. इसमें कई फोटो को दर्शाया गया हैं. यह फोटो सीरिज वुमन इन आर्ट प्राइज के साथ साझा की गई थी. इस संस्था द्वारा 16 सितम्बर को नैंसी की फोटो सीरिज की सराहना की गई और उन्हें ‘यंग वुमन इन आर्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया. अवार्ड लेते हुए उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने परिवार का आभार जताया.

वर्तमान में बेटियां अपनी प्रतिभा से अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाकर अपने परिवार व देश का मान बाधा रही हैं. विदेशों में भारत की शान बढ़ाने का काम अब बेटियों ने भी ले लिया हैं