नोएडा, उत्तर प्रदेश
मेक इन इंडिया से इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भारत की नई उड़ान
अब भारत में हर साल बनेंगे करीब 2.5 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास
नोएडा में लगा देश का पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के विजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस मेक इन इंडिया योजना को लॉन्च किया था, आज उसी योजना के चलते भारत हर सेक्टर में अपनी चमक बिखेर रहा है। नोएडा में देश की पहली टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ऑप्टिमस इन्फ्रा कॉम लिमिटेड का शुभारम्भ हो गया है। नोएडा के सेक्टर 68 में केंद्रीय मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्लान्ट का उद्घाटन किया।
भारत में इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित चीजें जैसे- मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर्स, टैबलेट, राउटर्स और हार्डवेयर का बड़े स्तर पर निर्माण हो रहा है। इन सभी में इस्तेमाल होने वाले टेम्पर्ड ग्लास भारत को दूसरे देशों से आयात करने पड़ते थे। परन्तु अब भारत टेम्पर्ड ग्लास के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। केंद्रीय मन्त्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, नोएडा में स्थापित इस प्लान्ट में प्रत्येक वर्ष करीब ढाई करोड़ टेम्पर्ड ग्लास का निर्माण होगा।
25 सितम्बर वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस मेक इन इंडिया प्रोग्राम को लॉन्च किया था, आज 11 वर्षों बाद उसी प्रोग्राम के तहत भारत में अकेले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन 6 गुना बढ़ा है, जबकि इलेक्ट्रिक आइटम्स का एक्सपोर्ट भी 8 गुना बढ़ा है। मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर्स, टैबलेट, राउटर्स समेत एक-एक मैन्यूफैक्चरिंग कंपोनेंट अब भारत में बनने लगे हैं, जिनके लिए अब तक भारत दूसरे देशों पर निर्भर था। मंत्री अश्विनी वैष्णव की माने तो नोएडा में शुरू हुए देश के पहली टेम्पर्ड ग्लास प्लान्ट से न केवल भारत आत्मनिर्भता की ओर नया कदम बढ़ा रहा है, वहीं लगभग 25 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खोल रहा है।