• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

प्रभु राम के साथ अब होंगे गोस्वामी तुलसीदास जी के दर्शन, स्थापित हुई प्रतिमा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

प्रभु राम के साथ अब होंगे गोस्वामी तुलसीदास जी के दर्शन, स्थापित हुई प्रतिमा


22 जनवरी 2024  को प्रभु राम अपने भव्य मन्दिर में विराजमान हुए. इसके बाद पूरे विश्व भर के भक्त अयोध्या आकर रामलला का दर्शन-पूजन कर रहे हैं...निमार्ण कार्य भी प्रगति पर है अब राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों को एक और शुभ समाचार दिया है. राम भक्त अब से प्रभु राम के साथ-साथ रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के भी दर्शन कर सकेंगे


Image


आप को बता दें, आज वैशाख कृष्ण द्वितीया विक्रम संवत 2082,  15 अप्रैल 2025 मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार के निकट प्रांगण में स्थापित की गई संत तुलसीदास जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया गया। जितने भी भक्तजन श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे, वे सब गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का दर्शन भी कर सकेंगे।


Image

यह शुभ समाचार स्वयं राम मंदिर ट्रस्ट के ओर से एक्स पर साझा किया गया, अब भक्त प्रभु राम के साथ-साथ गोस्वामी तुलसीदास के भी दर्शन कर सकेंगे.



राम मंदिर के महासचिव जानकारी देते हुए कहा की आधुनिक काल में तुलसीदास ने भगवान राम की लीलाओं को लोक भाषा में सभी के  घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया,  इससे समाज को भगवान राम के बार में जानने की प्रेरणा मिली हैं