रविवार को पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर समाजिक समरसता महिला मंच द्वारा मातृशक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम की शुरुआत मृदुला शुक्ला ने एक साथ दीप प्रज्वलित करने की।
मुख्य अतिथि जी ने अहिल्याबाई होलकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक दृढ निश्चय, साहसिक, धार्मिक महिला बताया। उन्होनें बाल्यकाल से ही हुआछूत का विरोध किया। अहिल्याबाई ने अपने जीवन काल में कई मन्दिरों का निर्माण कराया। श्रीमती मालिनी अवस्थी जी को वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम के लिये मुख्य वक्ता के रूप में तय किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायिका नीलिमा कटियार, हेमन सन्त, गीता सिंह, रमा सिंह, पूनम शुक्ला एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कानपुर प्रान्त के प्रान्त संघ चालक मा. भवानी भीख तिवारी जी, डॉ श्याम बाबू जी (विभाग संघचालक), श्री विवेक सचान जी (सह विभाग संघचालक), विभाग प्रचारक श्री बैरिस्टर जी, विभाग कार्यवाह श्री साहब लाल जी, श्री अंकुर दीक्षित जी, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख डॉ रतन लाल जी, श्री आशीष प्रताप जी प्रान्त समाजिक समरसता प्रमुख श्री रविशंकर जी, श्री सुभाष जी, श्री तरुण शुक्ला जी आदि उपस्थति रहे।