• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हमारा आचरण ही हमारी पहचान है – डॉ. मोहन भागवत जी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

जबलपुर (01 अप्रैल, 2024). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का सड़क मार्ग से मंडला से जबलपुर आगमन हुआ. उनके साथ संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भय्याजी जोशी भी पहुंचे. मंडला में सरसंघचालक जी ने मां नर्मदा का पूजन किया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं से भेंट की.

कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा आचरण ही हमारी पहचान है. हमारे मन, वचन और कर्म में समन्वय होना चाहिए. सारे विश्व के साथ मिलकर चलने की भारत की प्राचीन परंपरा है. सदा से हम सबका कल्याण चाहने वाले हैं. देश की स्वाधीनता के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया, बलिदान दिए. आज हम स्वाधीन हैं. स्वाधीन राष्ट्र में समय पालन, व्यवस्था पालन, नागरिक अनुशासन का पालन भी देशभक्ति का एक प्रकार है. हमें अपने आचरण एवं संवाद के द्वारा सारे समाज में इन गुणों को स्थापित करना है.

जबलपुर में सरसंघचालक जी सामाजिक क्षेत्र में अलग-अलग विधाओं में काम कर रहे भगिनी बंधुओं से भेंट करेंगे और शाम को प्रस्थान करेंगे.