पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के हिस्से से अवैध कब्जे को खाली करना ही होगा
- संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से झूठे दावे करता रहा है। जम्मू कश्मीर को लेकर झूठ बोलता रहा है। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा
- जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है और उसे इन क्षेत्रों को खाली करना होगा। साथ ही पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करे।
नई दिल्ली। पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलालत झेलने की आदत सी लग गई है। तभी वह बार-बार नापाक हरकतें करता रहता है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर का राग शुरू किया तो भारत की ओर से खूब लताड़ लगाई गई। भारत की ओर से स्पष्ट कहा गया कि पाक अधिक्रांत कश्मीर पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है और उसे इस हिस्से को खाली करना ही होगा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से झूठे दावे करता रहा है। जम्मू कश्मीर को लेकर झूठ बोलता रहा है। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है और उसे इन क्षेत्रों को खाली करना होगा। साथ ही पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करे।
पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू और कश्मीर को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी। इसके उत्तर में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बार-बार दोहराने से ना तो अवैध दावे प्रमाणित होते हैं और ना ही सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराया जा सकता है।
हरीश ने कहा कि हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने का प्रयास न करे।
अफगानिस्तान के लेकर भारत का रुख
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने इस बात पर जोर दिया था कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सदियों पुराना रहा है। भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच एक विशेष रिश्ता है जो हमारे वर्तमान जुड़ाव का आधार रहा है। भारत, अफगानिस्तान में स्थिरता एवं शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।