• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

एक अनोखी पहल, बांस से बने खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट्स

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

एक अनोखी पहल, बांस से बने खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट्स 


"क्या आप अपने घर को स्टाइलिश और यूनिक लुक देना चाहते हैं? अगर आपका उत्तर है हाँ तो यह विडियो आपके लिए है..

इस विडियो में हम आपको बतायेंगे देहरादून की एक ऐसी संस्था के बारे में जो बांस से अद्भुत डेकोरेटिव आइटम्स बना रही है..


इस संस्था का नाम है ‘सरस्वती जन कल्याण एवं रोजगार संस्थान’ यह संसथान बांस से बने ऐसे डेकोरेटिव आइटम्स तैयार कर रही है, जो न केवल खूबसूरत हैं बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित हैं।"  


"2006 में शुरू हुई इस संस्था ने 2014 से बांस के उत्पादों को बेचना शुरू किया। यहां महिलाएं और गरीब तबके के लोग ट्रेनिंग लेकर बांस से लैम्प, पेन होल्डर, वाल हैंगिंग, और कई अद्भुत आइटम्स बना रहे हैं।"  


"इन हैंडीक्राफ्ट्स की कीमत 150 रुपये से शुरू होती है। हाथी बांस की जड़ से बने प्लांटर और अनोखे डिज़ाइन के लैंप्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।"  


संस्था द्वारा पहले रिंगाल की टोकरियां और बर्तन बनाए, फिर हाथी बांस पर काम शुरू किया। आज यहां  के लोग बांस से कई खूबसूरत और टिकाऊ आइटम्स बना रहे हैं, जिन्हें लोग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी पसंद कर रहे हैं।" 

"अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं और लोकल शिल्पकारों को सपोर्ट करना चाहते हैं, तो बांस से बने इन खास प्रोडक्ट्स को जरूर आजमाएं।"  

"इन अनोखे प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप स्क्रीन पर दिए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं ( 9897406625) और पारंपरिक शिल्पकला को नई पहचान, एवं आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं...