• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पापुआ न्यू गिनी के पीएम मारापे ने प्रधानमंत्री मोदी का पैर छूकर किया स्वागत

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोरम फॉर इंडिया-पेसीफ़िक आइलैंड कोरपोरेशन (Forum for India-Pacific Islands Cooperation -FIPIC) के तिसरे अधिवेशन मे पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी मे आज शाम को वहा पहुंचे. जापान से निकलने का और पापुआ न्यू गिनी (प्रचलित भाषा मे पीएनजी) पहुंचने का समय कुछ ऐसा था कि सूर्यास्त के बाद मोदीजी वहां पहुंच रहे थे. पीएनजी के शासकीय प्रोटोकाल के अनुसार, रात्रि, सूर्यास्त के बाद वहां शासकीय स्वागत नही किया जाता. किंतू इन सारे प्रोटोकाल को बाजू मे रखकर, पीएनजी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने न केवल पीएम मोदी का शाही और जबरदस्त स्वागत किया, वरन् एयरपोर्ट पर, सबके सामने पीएम मोदी के पैर छुए..! यह अद्भुत हैं. अभूतपूर्व हैं. विश्व के इतिहास मे आज तक कभी भी, किसी भी राष्ट्रप्रमुख ने, दुसरे राष्ट्रप्रमुख के पांव सार्वजनिक रुप से नही छुए हैं

कोरोना के भीषण त्रासदी मे जब पीएनजी खून के आंसू पी रहा था, उसका पडोसी देश चीन जब मुंह फेर रहा था, तब भारत ने इस देश के वैक्सीन के आवश्यकता की पूर्ती की थी. 7 अप्रैल 2021 को भारत ने पापुआ न्यू गिनी को लाखो वैक्सीन भेजे थे. जेम्स मारापे को इस सब का स्मरण था. पीएम मोदी के पैर छुना यह कृतज्ञता व्यक्त करने का एक छोटासा प्रयास था.