• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अचार से मिला घर बैठे कमाई का आसान रास्ता

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गोंडा, उत्तर प्रदेश

गोंडा की ऊषा तिवारी ने सिद्ध कर दिया कि बड़ा कारोबार शुरू करने के लिए बड़ी पूँजी नहीं, बस हिम्मत और हुनर चाहिए। कभी सिर्फ परिवार के लिए अचार बनाने वाली ऊषा ने 4 हजार रुपए से शुरुआत की और पहले ही बैच में 2 हजार का मुनाफा कमा लिया, जिसने उनका आत्मविश्वास दोगुना कर दिया। धीरे-धीरे काम बढ़ा और आज उनके पास 12 से 15 तरह के अचार हैं जिनमें भरवा मिर्च, आम और लहसुन सबसे अधिक बिकते हैं। उनकी सप्लाई गोंडा शहर के छोटे-बड़े दुकानों तक पहुँचती है और हर महीने 40-50 हजार की कमाई हो रही है। खास बात यह कि ऊषा ने इस काम से न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि 10 महिलाओं को सीधे और करीब 200 महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिया है। अचार की सफलता का राज है उनका शुद्ध स्वाद , खड़े मसालों को धोकर-सुखाकर सरसों के तेल और सिरके में मिलाकर बनाया गया मसाला, जिसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता। उषा की कहानी आपके लिए भी यह सीख देती है की आप केवल 3-5 हजार रुपए में अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। घर पर अचार, पापड़, पापड़ी या नमकीन बनाकर बेचना शुरू करें। शुरुआत पड़ोसियों और रिश्तेदारों से करें, फिर धीरे-धीरे दुकानों तक सप्लाई बढ़ाएँ। ऊषा की कहानी हर उस इंसान के लिए मिसाल है जो सोचता है कि कम पैसों से क्या होगा क्योंकि उन्होंने दिखा दिया कि सिर्फ कुछ हजार से भी सपनों का कारोबार खड़ा किया जा सकता है।