• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीते

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

सहारनपुर, उत्तरप्रदेश

छात्रों में खेलों के प्रति रूचि जगाने के लिए अकसर विद्यालयों में खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित होती हैंइनके द्वारा ही छात्र राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर पाते हैंइसी तरह से एसआर डीएव पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन खेल मंत्रालय की देख रेख में हुआ थाजहाँ अंडर 19, 200 मीटर में सागर केरिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और  परमजीत सिंह ने भी 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है

साक्षी सिंघल ने अंडर 19 शॉटपुट में स्वर्ण व डिस्कस थ्रो में रजत पदक अपने नाम किया हैइसी तरह से शॉटपुट में भी प्रियांशु ने स्वर्ण पदक अपने नाम करायाअंडर 17 के विद्यालय के बालिका वर्ग ने 400 मीटर में रजत पदक को प्राप्त कर लिया हैसंघ के सचिव अलंकर किशोर का कहना था कि प्रतियोगिता का आरम्भ पूर्व मंत्री संजय गर्ग और आरएसओ अधिकार अनिमेष सक्सेना द्वारा किया गयाप्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में जाने का अवसर प्राप्त होगा

डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. अमरजीत पोपली, अखिलेश भगत, डॉ. .के गुप्ता आदि ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढाया.

विद्यालयों में अकसर इसी तरह की खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिएजिससे छात्रों के मन में खेलों के प्रति अधिक उत्सुक्ता जागृत हो और वे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना व देश का नाम रोशन करने में सफल बने..