"प्रेरणा विमर्श -2024, पंच परिवर्तन" की आयोजन समिति की बैठक में प्रेरणा विमर्श के पोस्टर का विमोचन सरस्वती शिशु मन्दिर, सेक्टर-12, नोएडा के प्रांगण हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेरणा विमर्श आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल त्यागी ने कहा कि गत चार प्रेरणा विमर्श के आयोजन ने सनातन संवाद की परम्परा को नये स्वरूप में स्थापित किया है।
वहीं कार्यक्रम के समन्वयक श्याम किशोर ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन पर आधारित विमर्श समाज और युवाओं को राष्ट्र के 'स्व' से परिचित कराएगा। संबोधन के क्रम में डॉ. अनिल निगम ने प्रेरणा विमर्श-2024 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22, 23 और 24 नवम्बर को पंच परिवर्तन के विभिन्न आयामों पर अनेक प्रबुद्ध वक्ताओं का मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही प्रेरणा विमर्श का शुभारम्भ 22 नवम्बर को सरस्वती शिशु मन्दिर, सेक्टर-12, नोएडा के प्रांगण में नारी शक्ति राष्ट्र वंदन यज्ञ से होगा।
गौरतलब है कि प्रेरणा विमर्श-2020 विरासत, प्रेरणा विमर्श- 2021 भारतोदय: आजादी का अमृत महोत्सव, प्रेरणा विमर्श- 2022 भविष्य का भारत और प्रेरणा विमर्श- 2023 ‘स्व’ : भारत का आत्मबोध पर आधारित था। इस तरह चर्चा-परिचर्चा और सकारात्मक संवाद स्थापित करने में प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा सतत् अग्रसर है। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा प्रेरणा विमर्श के माध्यम से संस्कृति, विरासत, इतिहास और समसामयिक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तथ्यपरक और गूढ़ विश्लेषण के साथ विद्यार्थियों, शोधार्थियों और आम जनमानस को संचार के सभी माध्यमों से सूचना उपलब्ध करा रहा है। हर वर्ष कार्यक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से कई राज्यों और 30 से अधिक जनसंचार संस्थानों के हजारों शोधार्थी, विद्यार्थी और अन्य प्रतिभागी कई प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। इस तरह भारत की संस्कृति, धरोहर, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और नारी सशक्तीकरण जैसे विमर्श से समाज को एक नई दिशा मिलती है।