• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

प्रेमा जगाती विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नैनीताल स्थित आवासीय विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय का 36वां वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विद्या भारती का अपना विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प पूरा होगा।

इसमें उत्तराखंड सरकार और वे खुद इसमें सहयोग करेंगे। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विद्यालय को एक एंबुलेंस देने की घोषणा की, जो आसपास के ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। विद्यालय के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विद्यालय की स्थापना के संघर्ष के समय को याद किया और विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर काला को सम्मानित किया। कार्यक्रम को विद्यालय के व्यवस्थापक श्याम अग्रवाल, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू और प्राचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, डॉ. मोहन बिष्ट आदि के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।