• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

12 दिसम्बर से शुरू हो रहा प्रेरणा विमर्श 2025, जुटेंगे मीडिया क्षेत्र के दिग्गज

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

प्रेरणा भवन, नोएडा

प्रेस विज्ञप्ति

प्रेरणा विमर्श 2025 के संदर्भ में आज प्रेरणा भवन, सेक्टर 62, नोएडा में एक प्रभावी प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा विमर्श 2025 के अध्यक्ष श्री अनिल त्यागी जी ने की। विमर्श की सचिव श्रीमती मोनिका चौहान जी ने 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘नारी शक्ति राष्ट्र वंदना यज्ञ’ की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ प्रांत के सह-प्रचार प्रमुख श्री अनिल त्यागी जी ने अब तक सम्पन्न हुए पाँच विमर्शों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

विमर्श 2025 के संयोजक श्री श्याम किशोर जी ने इस वर्ष के विमर्श की संकल्पना और उद्देश्य का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में विमर्श का केंद्रीय विषय ‘नवोत्थान के नए क्षितिज’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि भारत एक नए युग में प्रवेश कर चुका है—आकांक्षी भारत, आत्मविश्वासी भारत और विकसित भारत की दिशा में तेज़ी से बढ़ता हुआ भारत। इसी भाव को केंद्र में रखते हुए 13–14 दिसंबर को सेक्टर 62 स्थित एनआईओएस के क्षेत्रीय कार्यालय, कल्याण सिंह सभागार में दो दिनों का गहन मंथन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए छह सत्र निर्धारित किए गए हैं—वैचारिक, सांस्कृतिक, रक्षा, आर्थिक, वैश्विक और सामाजिक क्षेत्र। इन सभी क्षेत्रों में उभरते नए विचारों, परिवर्तनों और दृष्टि-बिंदुओं पर विशिष्ट वक्ता गहन विमर्श करेंगे।



विमर्श में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में -

प्रख्यात अभिनेता एवं रंगकर्मी श्री मनोज जोशी जी, अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार श्री नरेश कुमावत जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रुपेश कुमार जी, सह-प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी, राज्यसभा सांसद डॉ. मीनाक्षी जैन जी, संघ के सह सेवा प्रमुख श्री राजकुमार मटाले जी, प्रचार टोली सदस्य श्री राजीव तुली जी, नेटवर्क 18 के एंकर श्री आनंद नरसिम्हन जी, इंडिया टीवी की एंकर श्रीमती मीनाक्षी जोशी जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री हर्षवर्धन त्रिपाठी जी, श्री हरीष वर्णवाल जी, रक्षा विशेषज्ञ श्री राजीव नयन जी, संसद टीवी के लोकप्रिय एंकर श्री प्रतिबिम्ब शर्मा जी, श्री रामवीर श्रेष्ठ जी एवं अनेक अन्य विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल होंगे।

विमर्श के साथ इस विषय से संबंधित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही, गत वर्ष के 'पंच परिवर्तन' विषयक विमर्श पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रकार, मीडिया शिक्षाविद, मीडिया विद्यार्थी, शोधार्थी, प्रबुद्ध नारी शक्ति, विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं ‘पंच परिवर्तन’ के योद्धा बड़ी संख्या में सहभागी होंगे। प्रेस वार्ता के अंत में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से राष्ट्र निर्माण के इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सहयोग करने और विमर्श को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

अंततः विमर्श 2025 के अध्यक्ष श्री अनिल त्यागी जी ने सभी उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।