राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया. मेरठ के मीनाक्षीपुरम के रहने वाले अमित कुमार श्रीनगर में उनके अदम्य साहस दिखाने के लिए दिया गया. श्रीनगर में तैनाती के दौरान अमित कुमार ने करीब 30 आतंकियों को ढेर किया और 5 को सरेंडर कराया था.
वर्ष 2013 में अमित सीआरपीएफ में सीधे नियुक्त होकर अधिकारी बने. इस दौरान अमित देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रहे और अप्रैल 2018 में उसे श्रीनगर स्थित वैली क्यूएटी के कमांडर के पद पर तैनात किया गया. जम्मू-कश्मीर के 15 एनकाउंटर में वह टीम के साथ शामिल रहे, जबकि खुद 30 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं.