राष्ट्र सेविका समिति ने वक्फ संशोधन बिल का किया स्वागत
भारतीय संसद द्वारा पारित किये गये वक्फ संशोधन बिल का राष्ट्र सेविका समिति हार्दिक स्वागत करती है। इस बिल में मुस्लिम महिलाओं और विधवाओं की रक्षा करने का खास प्रावधान रखा गया है। जिसके कारण महिला सम्मान और सक्षमीकरण में मदद होगी।
अब किसी भी मुस्लिम को अपनी संपति वक्फ को दान करने से पहले परिवार की महिलाओं तथा विधवाओं को उनका हिस्सा देना होगा। इसके साथ ही राज्य वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में दो महिला सदस्यों को बोर्ड की सदस्यता मिलेगी। ऐसे अनेक प्रावधानों से उपेक्षित तथा हाशिए पर गई महिलाओं को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा।
यह बिल वक्फ संपतियों के प्रबंधन को सरकारी निगरानी में लाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिये सहायक बनेगा ऐसी अपेक्षा है। सुधारित बिल से महिला सशक्तिकरण की 'उम्मीद' (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) जगेगी। यह स्वागतयोग्य और आनंददायक विषय है।