ऑपरेशन सिंदूर'- नारी रक्षा संकल्प के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा
नोएडा के सेक्टर-12 में 'ऑपरेशन सिंदूर'- नारी रक्षा संकल्प के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, 450+ महिलाओं और युवतियों ने लिया जोशपूर्ण भाग
नोएडा, 20 मई 2025 — महिला समन्वय द्वारा आज नोएडा के सेक्टर-12 में 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के तहत एक भव्य *तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 450 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ भाग लिया। हाथों में तिरंगा और हृदय में देशभक्ति की भावना लिए महिलाओं ने जब जयघोष के साथ पदयात्रा की, तो नोएडा की हवा देशप्रेम से भर उठी।
इस यात्रा का नेतृत्व महिला समन्वय की विभाग संयोजिका मोनिका चौहान, सह-संयोजिका रश्मि जी, तथा टोली की सक्रिय सदस्याएँ प्रवेश शर्मा और अनीता ने किया।