• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

वक्फ बिल लोकसभा में पारित होने पर वनवासी कल्याण आश्रम ने किया अभिनंदन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वक्फ बिल लोकसभा में पारित होने पर वनवासी कल्याण आश्रम ने किया अभिनंदन

नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ बोर्ड के प्रावधानों में सुधार के संदर्भ में बिल 02 अप्रैल को रखा गया, बिल पर चर्चा के पश्चात देर रात 288 मतों से पारित हुआ।


वनवासी कल्याण आश्रम ने कुछ समय पूर्व संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष देश भर के विभिन्न स्थानों पर अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन दिए थे। कल्याण आश्रम की मांग पर जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में सरकार से यह सिफ़ारिश की कि वक्फ़ बिल में जनजातियों की ज़मीन की सुरक्षा के प्रावधान करें।


वनवासी कल्याण आश्रम ने गत 15 दिनों के सतत प्रयासों का यह परिणाम है कि कानून एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में यह घोषणा की कि जनजातियों की ज़मीन; संविधान की पाँचवी और छठी अनुसूची की जनजाति भूमि वक़्फ़ के दायरे से बाहर रहेगी।


वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जनजातियों की भूमि को सुरक्षित रखने के लिये केंद्र सरकार का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन!