• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संतों ने कहा जब जातियों में बंटे हिन्दू एक हो जाएंगे, हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना स्वतः साकार हो जाएगी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम की ओर से उदयपुर में गुरुवार को आयोजित विशाल धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और पंच अग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने सभा में उपस्थित विशाल जनमैदिनी को सामाजिक समरसता का संकल्प कराया। तीनों ही संतों ने समाज को संगठित होने, जाति-पाति खत्म करने, सनातन परम्पराओं का पालन करने, नियमित रूप से मंदिर जाने, हनुमान चालीसा का पाठ करने, साथ में भोजन और साथ में भजन करने का आह्वान किया। महिलाओं-पुरुषों, युवक-युवतियों से खचाखच भरे उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में संतों के सान्निध्य में आयोजित धर्मसभा में नववर्ष पर सभी ने जाति-पाति के भेदभाव को दूर करने का हाथ उठाकर संकल्प लिया। संतों ने कहा जब जातियों में बंटा हिन्दू समाज एक हो जाएगा, उस दिन भारत स्वतः हिन्दू राष्ट्र हो जाएगा। इसके लिए सभी को साथ बैठना होगा।