• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर कमला नगर बना चैंपियन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देश के युवा खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दें और विदेशों में भी देश का मान बढ़ाएं. इसके लिए कमला नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर ने सबसे ज्यादा पदक प्राप्त किये हैं.

आपको बता दें कि सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के छात्रों ने ताइक्वांडो बालक वर्ग में अंडर-19 व अंडर-17 में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया हैं. अंडर-14 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर, ककोड़ के छात्र पहले स्थान पर रहे. अंडर-14 व अंडर-19 के बालिका वर्ग में गणेश राम नगर बालिका विद्या मंदिर और अंडर-17 वर्ग में ककोड़ के सरस्वती विद्या मंदिर ने भी पहला स्थान पाया. कराटे में अंडर-14 व 19 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर कोसी प्रथम रहे.

बालिका वर्ग के अंडर-14 में खुर्जा, अंडर-17 में हनुमान प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर वृन्दावन और अंडर-19 में दाउदयाल सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम रहे. क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिया में मेरठ, उत्तराखंड और ब्रज प्रांत के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्य कृष्णकांत बताते है कि अक्टूबर और नवम्बर में विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश व बिहार में आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलेंगे. क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह, संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह आदि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए

विद्या मंदिर द्वारा आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को अपने खेल को सवारने का अवसर प्राप्त होता हैं. जिसे वे राष्ट्रीय स्तर पर अपने अच्छे प्रदर्शन के जरिए देश का नाम रोशन कर सकें