• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देश का पहला प्लास्टिक मुक्त मंदिर बना श्री काशी विश्वनाथ धाम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

भारत में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सनातन धर्म के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां देश-विदेश से लाखों लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। वही अब मंदिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अहम कदम उठाया है। जी हां 11 अगस्त से श्री काशी विश्वनाथ धाम को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया है। यानि कि अब कोई भी श्रद्धालु प्लास्टिक से बनी चीजों के साथ धाम में प्रवेश नहीं कर सकेगा।  जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालकअधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि, यह निर्णय पहले हुई न्यास की बैठक में लिया गया था और सावन माह के बाद इसे लागू कर दिया गया है। इससे पहले जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से सहयोग की अपील भी की गई थी। वही मंदिर प्रशासन ने फूल-माला और पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को भी यह नियम स्पष्ट कर दिया है। साथ ही, पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए बांस की टोकरी और स्टील के लोटे भी वितरित किए गए हैं।  प्रशासन आने वाले दिनों में इस नियम के बारे में और ज्यादा जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा ताकि लोग इस नियम का अच्छे से पालन कर पाएं।