• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नित्य दर्शन करने जाने वाले संतों व अयोध्या वासियों के लिए विशेष सुविधा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या. प्रभु श्रीरामलला के नित्य दर्शन की इच्छा रखने वाले अयोध्या वासियों और संत-महात्माओं के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने विशेष सुविधा प्रारंभ की है. इसके तहत नित्य दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे, जो छह माह की अवधि के लिए मान्य होंगे. अवधि समाप्त होने के पश्चात पास का नवीनीकरण करवाया जा सकेगा. विशेष पास धारक डी-1 द्वार से ही प्रवेश कर सकेंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि अयोध्या के संत महात्मा और नागरिक, जो श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के नित्य दर्शन करना चाहते हैं, वे राम कचहरी आश्रम स्थित ट्रस्ट कार्यालय या रामपथ पर तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.

अनुमति पत्र प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. नित्य दर्शन के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. मोबाइल फोन, पूजा सामग्री, प्रसाद आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा. जिनके पास अनुमति पत्र है, वे डी-1 द्वार से ही प्रवेश कर सकते हैं.

तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 मास तक मान्य होगा. 6 मास के पश्चात नवीनीकरण कराया जा सकेगा. यदि नित्य दर्शन के नाम पर अनुमति पत्र लिया गया और एक महीने में १-२ बार ही आते हैं तो पास निरस्त किया जा सकता है. अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस बूथ पर दिखाना होगा.