• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ज्वेलरी हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस किया शुरू,सैकड़ों महिलाओं को घर बैठे दे रही हैं रोजगार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आज देश आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है तो वहीं लड़कियां भी स्वरोजगार से अपना जीवन संवार रहीं हैं। नोएडा निवासी खुशबू सिंह ने आज से करीब 6 साल पहले हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी बनाने का काम शुरू कियाआज उनकी कंपनी के प्रोडक्ट देश ही नही विदेशों में भी धूम मचा रहे हैंखुशबू सिंह हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी की एक कंपनी ग्रेटर नोएडा में चलाती हैं और उनकी दूसरी यूनिट नोएडा में है। वे एक मध्यम वर्ग फैमिली से ताल्लुक रखती हैंअपनी पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 2006 में मात्र साढ़े चार हजार से जॉब शुरू की थीएक्सपीरियंस बढ़ने पर 2017 में उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक आर्या फैशन ग्रेनो कंपनी शुरु कीखुशबू की कंपनी के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से दर्जनों युवाओं और सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिला हुआ हैउनका कहना है कि उनके यहां बन रही आर्टिफिशिकल ज्वेलरी और बैग्स में किसी एक जगह के कंपोनेट्स नहीं हैंवो अपने प्रोडक्ट्स के लिए अलग अलग वेंडर्स से सामान लेते हैं और फिर ज्वैलरी डिजाइन करती हैं। बीते 9 मई खुशबू सिंह को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार उद्यमिता और वैश्वीकरण में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।