• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्‍वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की प्रतिमा का ढाका में अनावरण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

दिल्ली/ढाका. लगभग दो सौ वर्ष पहले ब्रितानी उपनिवेशवाद के खिलाफ विद्रोह करने वाले खासी हिल के स्‍वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की प्रतिमा का ढाका के इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केन्‍द्र में अनावरण किया. मेघालय के उप मुख्‍यमंत्री सनियाभलंग धर और बांग्लादेश में भारत के उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा ने संयुक्‍त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया.

तिरोत सिंह मेघालय के खासी हिल के नायक के रूप में लोकप्रिय जनजातीय प्रमुख हैं. उनका ब्रितानी उपनिवेशकों के विरूद्ध संघर्षपूर्ण जीवन बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है.

सनियाभलंग धर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तिरोत सिंह खासी हिल के अदम्‍य साहस के एक प्रतीकात्‍मक योद्धा के रूप में जाने जाते हैं. ढाका में यू तिरोत सिंह का स्‍मरणीय स्‍थल स्‍थापित किया जाना खासी हिल के नायक के प्रति एक सम्‍मान है, जहां वे बलिदान हुए थे.

प्रणय वर्मा ने कहा कि यू तिरोत सिंह की प्रतिमा औपनिवेशिक दमन से अपने लोगों को मुक्‍त कराने के उनके नि:स्‍वार्थ और साहसिक बलिदान की याद दिलाएगी. यह प्रतिमा बांग्‍लादेश के साथ मेघालय के निकटतम ऐतिहासिक संबंधों का प्रमाण भी है.