• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने स्वदेश में निर्मित नेवल एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से यह परीक्षण किया गया। अहम मिसाइल तकनीक के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह परीक्षण बेहद अहम कदम है। परीक्षण के दौरान नौसेना और डीआरडीओ के शीर्ष अधिकारियों ने भी इस टेस्ट पर नजर बनाए रखी। 

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी पुष्टि की है। इससे पहले 20 नवंबर 2023 को भारतीय नौसेना में बार्ज नौका का जलावतरण किया गया। बार्ज एलएसएएम 10 (यार्ड 78)’ बोट का इस्तेमाल नौसेना के लिए गोला-बारूद जैसी रसद सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बार्ज एलएसएएम 10 (यार्ड 78)’ की उपलब्धता भारतीय नौसेना को समुद्री घाटों व बाहरी बंदरगाहों पर सामान तथा गोला-बारूद को लाने-ले जाने और उतारने की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही यह भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति भी प्रदान करेगी।