एक ओर देश में क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को रोगमुक्त करने के लिए सरकार सहित एन.जी.ओ. और निजी संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं। तो वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन बच्चों की सहायता को अपना धर्म मानते हुए उनके लिए कार्य कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले उद्यमी सुनील अग्रवाल, जो टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें प्रतिमाह पोषण किट प्रदान करते हैं।
पिछले कई साल से वह अपनी टीम के साथ मिलकर टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने का कार्य कर रहे हैं। सुनील अग्रवाल और उनकी टीम प्रतिवर्ष लगभग 40 टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेती है और उनके लिए छह महीने तक पोषण किट प्रदान करती है।
इस किट में दूध, भुना चना, मुरमुरा, दाल, घी, बिस्किट, टूथपेस्ट, रुमाल आदि सामान शामिल रहता है। एक राशन किट तैयार करने में लगभग पांच सौ रुपये का खर्च आता है। प्रतिमाह जिला अस्पताल परिसर स्थित रेड क्रास सोसाइटी अथवा जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बच्चों को यह किट प्रदान की जाती है।
सुनील अग्रवाल ने राष्ट्रपति के आवाह्न पर बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन लगवाने की मुहिम भी आरंभ की है। भोपा क्षेत्र में लगभग 50 लड़कियों को यह वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। इस एक वैक्सीन की कीमत लगभग साढ़े चार हजार रुपये है।
सुनील अग्रवाल द्वारा समाज और बाल सेवा के लिए किये जा रहे यह प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं।