भारत अब आत्मनिर्भरता की ओर धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रहा है. इसी तरह से ही देश की रक्षा में तैनात जवान, जिन्हें दुर्गम स्थानों पर भी रहना पड़ता हैं. उनकी सुरक्षा के लिए नोएडा की फैरीटेरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक स्वदेशी एयरबैग तैयार किया जा रहा हैं. जो उन्हें हिमस्खलन के दौरान रक्षा प्रदान करेगा.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के आदेश पर तैयार हो रहा यह एयरबैग हिमस्खलन के समय सिर्फ 7 सेकंड में ही खुलकर जवानों को बचाएगा. पहाड़ों से गिरती बर्फ सेंसर युक्त एयरबैग में बदल जाएगी और इसे पहनने वाला व्यक्ति हवा में उड़ने लगेगा. यह कंपनी सेना के लिए बहुत से स्वदेशी उत्पाद भी बनाती हैं. जिनमें पैराशूट में प्रयोग होने वाली राइजर बेल्ट, बुलेट प्रूफ जैकेट में उपयोगी केव्ल्लार बेल्ट आदि अन्य उत्पाद शमिल हैं.
डीआरडीओ ने यह सब देखकर ही कंपनी को कुछ समय पहले ही एवलांच एयरबैग तैयार करने का आदेश दिया था. इससे विदेशों पर निर्भरता कम होकर आत्मनिर्भरता का माहौल विकसित होगा. यह एयरबैग विदेशों से आयात होने वाले बैग की कीमतों से काफी सस्ता होगा. जिनकी कीमत 1 लाख तक होती थी, उनमें अब 80 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी.
आत्मनिर्भर भारत की यह पहल अब देश के जवानों को भी लाभ पहुंचा रही है. वीर जवान जो देश की रक्षा के लिए दुर्गम स्थानों में खड़े रहते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए डीआरडीओ द्वारा यह एक सफल प्रयास होने वाला है.