काशी
विश्वनाथ धाम में बने इस फूड प्लाजा का नाम "उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट"
रखा गया है. इस फूड कोर्ट में विभिन्न राज्यों का स्वाद एक ही छत के नीचे धाम में
आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा. इस अद्भुत धाम में अब आने वाले भक्त देश के
अलग-अलग राज्यों के मशहूर व्यंजनों का स्वाद भी चख पा रहें है. धाम के फूड कोर्ट
में भक्तों को ये सुविधा मिल रही है. इस फूड कोर्ट में 150 से अधिक जायके का तड़का
भक्त ले पा रहें है. खास बात ये है कि बिना लहसून प्याज के यहां भक्तों को मुंबई
से लेकर बनारस तक के फेमस जायके का स्वाद मिल रहा है.
इस फूड
कोर्ट में 150 से अधिक व्यंजन श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है। इसमें बनारसी चाट, बेकरी कॉर्नर, जूस काउंटर, साउथ इंडियन फूड भी उपलब्ध है। सबसे खास बात यह है कि यह फूड
कोर्ट सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि के 11 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है। काशी
विश्वनाथ धाम ने एक निजी कंपनी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी है.
काशी में
आपको दक्षिणी चाय मिलेगी। जिसको फिल्टर कॉफी कहा जाता है। उसके बाद एक जूस का
प्वॉइंट भी है, जहां पर विभिन्न प्रकार के
फलों के जूस मिलेंगे। वहीं पर बनारसी चाट का काउंटर है, जहां पर विभिन्न प्रकार के चाट उपलब्ध हैं। यहां पर बेकरी
के भी आइटम हैं, जो स्वादिष्ट और शुद्ध हैं।