• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रामपुर, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के स्वार क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक पहल करते हुए संघ के शताब्दी वर्ष को समर्पित डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।  बता दें  इस प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जन शिक्षा समिति, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

वही इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा संस्कार केंद्र, निःशुल्क शिक्षा, भजन मंडली, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई-कटाई और कढ़ाई-बुनाई जैसे अनेक सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंद और वंचित वर्ग को आगे बढ़ाना है।

बात करें कार्यक्रम की तो सबसे पहले सभी अतिथियों का तिलक लगाकर और ‘जय श्रीराम’ लिखा पीला पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सिलाई प्रशिक्षण देने वाली पूर्व छात्रा कुमारी मंजू रानी मौर्य और उनकी छोटी बहन कुमारी दीक्षा रानी मौर्य को भी सम्मानित किया गया।  यही दोनों बहनें इस प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई का प्रशिक्षण देंगी।