बरेली, उत्तर प्रदेश
हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने कभी बलात्कार, कभी अपहरण, कभी वीडियो वायरल, कभी मतान्तरण का षड़यंत्र। इन घटनाओं के पीछे नाम बदलता है, शहर बदलता है।लेकिन एक बात है जो नहीं बदलती, वो है मजहब और उनकी सोच, वो विकृति, जो मजहब की ओट में हिन्दू बेटियों को बर्बाद कर रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं बरेली में जहां एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से बने रिश्ते का अंजाम पुलिस थाने तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार झारखंड की एक हिन्दु युवती को बरेली निवासी मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का वादा करके अपने साथ ले गया। अब युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चले कि झारखंड के पलामू में पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2015 में झारखंड के ही एक युवक से की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके बाद बेटी अपने मायके में रहने लगी। इसी दौरान फेसबुक पर उसकी जान-पहचान फारुख से हो गई। पिता का आरोप है कि 22 अगस्त को फारुख के कहने पर उनकी बेटी घर से निकल गई और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास जीरो प्वाइंट पर बस से उतरी, जहां फारुख ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। वही इस मामले में बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी फारुख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।