• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नोएडा में बन रहा देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नोएडा,यूपी

देश का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क दिल्ली के एकदम नजदीक महामाया फ्लाई ओवर के पास नोएडा में बनने का काम शुरू हो गया है। इसे नोएडा जंगल ट्रेल नाम दिया गया है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क है। 

 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में देश का पहला ‘वेस्ट टू वाइल्डलाइफ़ पार्क’, यानि की ‘नोएडा जंगल ट्रेल’ जल्द ही लोगों के लिए खोला जाएगा। बता दे ये पार्क अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है कि, कैसे बेकार समझे जाने वाले कबाड़ से भी विभिन्न प्रकार की चीजे बन सकती हैं, जानकारी के अनुसार इस पार्क में कबाड़ से बनाई गई जानवरों की अद्भुत कलाकृतियाँ होंगी, जो न केवल देखने में आकर्षक होंगी, बल्कि पर्यावरणीय संदेश भी देंगी, करीब 30 एकड़ में फैला यह पार्क महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित है   

Noida: नोएडा में कबाड़ से बन रहा 'वेस्ट टू वंडर पार्क', अप्रैल के अंत तक  होगा तैयार - Top Story

इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि की (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है,  पार्क में जंगल सफारी के साथ-साथ फूड कोर्टकिड्स प्ले एरिया और पिकनिक स्पॉट जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगीजिससे यह पार्क सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।