• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

आत्मनिर्भर बनने की राह में निकली उत्तराखण्ड की महिलाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

रुड़की, उत्तराखण्ड

आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार की ओर से एक लाख से ज्यादा महिलाओं को लखपति दीदी योजना के अंतर्गत व्याज मुक्त लोन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिख जा रहा है। ताकि वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।

उत्तराखण्ड की धरती सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही नहीं,  बल्की अब सशक्त होती महिलाओं के लिए भी जानी जाएगी,  जी हां रुड़की में सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत एक लाख से अधिक महिलाओं को न केवल ब्याज मुक्त लोन देकर सहयोग कर रही है, बल्कि स्वयं सहायता समूह जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे रही हैं, ताकि वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें, इसी कड़ी में रुड़की ब्लाक मिशन के प्रबंधक रोमा सैनी ने बताया कि योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 100 से ज्यादा महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, प्रशिक्षण में नेम प्लेट, घड़ियां, दुपट्टा, पेंटिंग, सजावटी आइटम, क्राफ्ट वर्क आदि कार्य सिखाए गए हैं। वही योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को एक लाख रुपए से अधिक आय ले जाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे वह लखपति बन सकें, आगे रोमा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखपति दीदी योजना के लाभ लेने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 

उत्तराखंड लखपति दीदी योजना में SHGs को मिलेगा ब्याज-रहित लोन

इसके लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आधार कार्ड, आयु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र देना होगा। सरकार की तरफ से यह पहल नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। आज गांव की महिलाएं भी आत्मविश्वास से अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं और अपने सपनों को साकार कर रही हैं।