द्वादश
ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज यानी मंगलवार
सुबह को दर्शन के लिए खोल दिए गए. आज 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए
खुल गए हैं और दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल
भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले और मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जय घोष से
गूँज उठा
मुहूर्त के
अनुसार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के द्वार खोल दिए गए। कपाट खुलने का
साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इस दौरान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक किया। पहली पूजा देश
के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई और देश में खुशहाली की कामना
की गई।