• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

27 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर निकाला गया मुहूर्त

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड के चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 26 जनवरी को घोषित हो गई है। बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7.10 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले गाड़ू घड़ा तेल कलश की यात्रा 12 अप्रैल से शुरू होगी। 18 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख घोषित होगी।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शीतकाल में भक्तों के लिए बंद रहते हैं, क्योंकि यहां ठंडक काफी अधिक बढ़ जाती है, बर्फबारी होती है, मौसम इंसानों के लिए प्रतिकूल हो जाता है। हर साल गर्मी के दिनों में इन चारों मंदिरों कपाट भक्तों के लिए खोले जाते हैं और शीत ऋतु की शुरुआत के समय तक खुले रहते हैं।

बताते चलें कि साल 2022 में चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बना था. कोरोना काल के चलते दो साल बाद यह यात्रा हुआ थी. पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे. चार धाम की यात्रा के दौरान करीब 211 करोड़ का कारोबार हुआ था