• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

लाटू देवता मंदिर के कपाट खुले, आंखों पर पट्टी बांधकर पुजारी करते हैं पूजा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के वाण स्थित लाटू धाम के कपाट वैशाख पूर्णिमा के मौके पर विधि विधान से आगामी 6 माह के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाटू देवता के दर्शन किए

 इस मौके पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी खीम सिंह ने आंखों पर पट्टी बांधकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और दीपक जलाया। पंडित उमेश कुनियाल व रमेश कुनियाल ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देव व झोड़ा नृत्य भी किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र लाटू देवता के जयकारों से गुंजायमान हो गया। मंदिर समिति ने भंडारे का आयोजन भी किया।

इस दौरान ग्रामीणों के साथ पारंपरिक झोड़ाझुमेला लोक नृत्य किया. थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि लाटू देवता मंदिर के कपाट खुल गए हैं. उन्होंने लाटू देवता से जनता की सुख समृद्धि की कामना की है. आगामी 2026 में नंदा राजजात निकलेगी. लाटू मंदिर मुख्य पड़ाव है. ऐसे में इस क्षेत्र को विकसित करने का उनका प्रयास है.