आज महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत व हिम्मत के जरिये बड़ी से बड़ी चुनौतियों को सामना आसानी से कर जाती हैं. सीमा पर दिन-रात खड़े रहकर वे देश की रक्षा करती हैं. इसी तरह बीएसएफ का प्रथम महिला प्रहरी दल चमोली की 7,130 मीटर ऊंचे माउंट मुकुट के शिखर पर पहुंचने में सफलता हासिल की. पद्मश्री लेखराज सिंह धर्मशक्तू के मार्गदर्शन में इस दल में चार महिला पर्वतारोही और सहयोगी टीम के छह सदस्य हैं.
5 अगस्त को दिल्ली में BSF के हेड ऑफिस से दल को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया था. मौसम के अनुकूल न होने के कारण दल को 10 सितम्बर के दिन मुकुट पर्वत पर पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई. बागेश्वर जिले के कपकोट, केदारीबगड़ के रहने वाले पर्वतारोही केदार सिंह कोरंगा ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि उनके BSF दल को मुकुट पर्वत के शिखर पर पहुंचने में सफलता मिल गई हैं.
तीन दिनों तक लगातार हिमपात होने के कारण उनकी टीम को कई बार नीचे बेस कैंप में उतरना पड़ा. मौसम साफ होते ही 10 पर्वतारोहियों को 23392 फीट तक पहुंचने में सफलता मिली. बद्रीनाथ पहुंचते ही उनका सुचना देना संभव हो गया. इस अभियान का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण व साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी के साथ स्वच्छ भारत के संदेश को भी प्रसारित करना हैं.
महिलाएं पूर्वकाल से ही ऐसे अनेक साहसिक कार्य करती आई हैं, जिनसे देश के सामान्य नागरिकों में प्रेरणा का संचार हुआ हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस तरह के प्रेरणादायी कार्यों को सराहा जाता हैं और इससे दुसरे लोगों को भी प्रोत्साहन मिलता हैं.