• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सत्य की सदा जय का आश्वासन है कोविदार धर्म ध्वज…

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण, महंत श्रीसिद्धपीठ श्रीहनुमन्निवास

सत्यनिष्ठा से युक्त प्रतिभाएं पूर्ण होती हैं। सदुद्देश्य से किए उचित प्रयत्न विफल नहीं होते। पुण्यों का फल मनुष्य को प्राप्तव्य की प्राप्ति करा ही देता है। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर ध्वजारोहण सनातन की इसी विश्वास-परंपरा का मानो पुण्य पर्व है। शताब्दियों का अनुताप तथा पीढ़ियों का सन्ताप दूर हुआ है। भारतीय जन के मन में बसा मन्दिर अब अयोध्या धाम की पावन भूमि पर प्रत्यक्ष है। इसके निर्माण और उससे जुड़े प्रश्नों तथा आक्षेपों का समाधान हो गया है। पूर्णता को प्राप्त हुए भव्य मन्दिर पर कोविदार ध्वज शोभा भुवनमोहिनी होगी। भारतीय परंपरा में ध्वज अस्मिता और प्रतिज्ञा के व्यन्जक होते हैं।

इनके माध्यम से ध्वजी अर्थात ध्वज धारण करने वाले का स्वरूप व्यक्त होता है। देवताओं के संबंध में प्रायः उनके वाहनों को ही उनके ध्वज-चिह्न के रूप में देखा जाता है। जैसे भगवान शिव का वाहन वृषभ है और वे वृषध्वज कहलाते हैं, इसी प्रकार कुमार कार्तिकेय का वाहन मयूर है और वे मयूरध्वज कहलाते हैं। ध्वज-चिह्नों में, जिसका ध्वज होता ,है उसके स्वभाव-स्वरूप के संकेत निहित होते हैं।

प्रायः विश्व भर में सभी राष्ट्रों के अपने ध्वज हैं और उनकी अपनी व्याख्याएं भी हैं। ध्वज के प्रकार, उनमें विद्यमान चिह्न एवं रंग आदि के भी महत्वपूर्ण सन्दर्भ होते हैं।

यह ध्वज रघुवंश का है, यह ध्वज रामराज्य का है और यह ध्वज भगवान् श्रीराम का है। सम्पूर्ण पहचान है। प्रभु श्रीराम बाल्यकाल से इस रथ में शोभित होते रहे हैं, इसलिए सहज ही उनके रथ को कोविदार ध्वज कहा जाता है…



शैशवे रघुनाथस्तु सवपितृस्यन्दनस्थितः।

अतः सोप्यस्य रामस्य कोविदारध्वजः स्मृतः॥

जैसे कोविदार पृथ्वी का भेदन करके उत्पन्न होने के गुण से अपना नाम प्राप्त करता हैं, वैसे ही सूर्य अपनी जीवनदायिनी किरणों के बल से धरती के गर्भ से सुप्त बीजों को अंकुरित कर देता है। यह सादृश्य कोविदार को सूर्यवंश की ध्वजा में अर्थवान् बनाता है। पवित्र वृक्षों की श्रेणी में कोविदार को कल्पवृक्ष के समान कहा गया है –

“मन्दारः कोविदारश्च पारिजातश्च नामभिः।

स वृक्षो ज्ञायते दिव्यो यस्यैतत् कुसुर्मात्तमम्।”

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर कोविदार ध्वज में सूर्य एवं प्रणव भी दृश्य हैं। इस दृष्टि से विचार करने पर भगवान् श्रीराम का लोकोत्तर चरित्र हमारे सामने आता है। श्रीराम की चरित्रगत व्याप्ति एवं महानता को कोई एक चिह्न व्यक्त कर सकता है, ऐसा कहना कठिन है। उनके विराट् व्यक्तित्व एवं उनकी प्रभुता को व्यक्त करने वाले उनके ध्वज भी चार प्रकार के कहे गए हैं। आनन्द रामायण में इसकी सुंदर चर्चा करते हुए भगवान् श्रीरामभद्र के चार ध्वजों का वर्णन प्राप्त होता है। श्री रघुनंदन के रथ चार प्रकार के हैं, तदनुरूप उनके ध्वज भी चार हैं…..

चतुर्षु स्यन्दनेष्वेवं चत्वारः कीर्त्तिताः ध्वजाः।


बाल्यकाल से अपने पिता चक्रवर्ति दशरथ जी महाराज के रथ में बैठने वाले श्रीरामभद्र का पैतृक ध्वज ‘कोविदारध्वज’ है। इसके सारथि सुमन्त्र जी होते हैं और यह ध्वज शुक्ल वर्ण होता है। यही ध्वज है, जिसे अयोध्या से आता हुआ देखकर, चित्रकूट में आशंकित हुए लक्ष्मण जी ने कहा है कि आज भरत से युद्ध करके यह कोविदार ध्वज रथ हमारे अधिकार में आ जाएगा — अपि नौ वशमागच्छेत् कोविदारध्वजो रणे।

कोविदारध्वज के अतिरिक्त बाणध्वज से युक्त रथ में बैठ कर एक ही बाण से ताड़का का वध करने वाले श्रीराम का एक बाणध्वज भी है। श्रीराम-रावण युद्ध में इन्द्र के रथ का वज्रध्वज काट दिए जाने पर प्रभु श्रीराम ने हनुमान् जी को पताका में विराजमान् किया और इस प्रकार वे कपिध्वज कहलाए। इसी युद्ध में जब इन्द्र के सारथि मातलि मूर्च्छित हो गए तो प्रभु ने गरुड़ जी को रथ में बिठाया और उनका रथ गरुड़ध्वज हुआ। श्रीराम के ध्वज का विवरण करते हुए कोविदारध्वज, बाणध्वज, कपिध्वज तथा गरुड़ध्वज इन चारों का उल्लेख प्राप्त होता है।


श्रीराम का ध्वज एक ही नहीं है — अतो रामध्वजस्यैकमेव चिह्न न विद्यते। श्रीराम के अद्वितीय चरित्र, उनके शील सदाचार, पराक्रम तथा औदार्य को व्यक्त करने में कोई एक चिह्न पर्याप्त नहीं, उनके गुणों का स्मरण कराने में कोई एक नाम पर्याप्त नहीं, वे अप्रतिम एवं अनिर्वचनीय हैं।