• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

युवा संवाद – गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए समाज में कार्य करने का आह्वान - दत्तात्रेय होसबाले

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

युवा संवाद – गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए समाज में कार्य करने का आह्वान - दत्तात्रेय होसबाले



बठिंडा, 26 नवम्बर। सप्तसिन्धु फोरम ने अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (एम्स) बठिंडा के सभागार में युवा संवाद का आयोजन किया। युवा संवाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी मुख्य वक्ता रहे।

उन्होंने पंजाब के विभिन्न स्थानों से आए उद्यमियों, खोजकर्ताओं, समाज सेवी और समाज जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम में युवा व्यवसायी उमंग जिंदल, सीएमडी, होमलैंड ग्रुप मुख्य अतिथि, दीपक गर्ग एमडी एबी कोटस्पिन विशेष अतिथि और सप्तसिन्धु फोरम के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र गर्ग कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य वक्ता दत्तात्रेय होसबाले जी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के 350 वर्ष पूरे होने पर गुरु महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रतिभाशाली युवाओं से भारत के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए समाज में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें स्व-बोध को समाज के नित्य जीवन में यथार्थ के धरातल पर लाना होगा, सिर्फ चर्चा करने से वांछित परिणाम नहीं मिलेंगे।

युवा शक्ति देश के समक्ष चुनौतियों के समाधान के लिए योगदान दे तो कुछ वर्षों में ही हम उन्नत भारत के स्वप्न को साकार होते देखेंगे। उन्होंने युवा शक्ति को अपने भविष्य और आजीविका के साथ साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए पंच परिवर्तन के पांच विषयों – स्व का बोध एवं स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप में मूर्तिमान करने का आह्वान किया।

संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भिन्न भिन्न विषयों पर प्रश्न किए और सुझाव दिए। जिनके उत्तर में सरकार्यवाह जी ने युवाओं को मातृभाषा का प्रयोग, उपनिवेशवाद की मानसिकता से मुक्ति और विदेश पलायन से बच कर भारत में ही अपनी प्रतिभा का उपयोग करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए डॉ. वीरेंद्र गर्ग ने दशमेश पिता द्वारा आशीर्वादित बठिंडा की धरती को नमन करते हुए सप्तसिन्धु के इतिहास और परंपरा से श्रोताओं को अवगत करवाया। उमंग जिंदल ने युवा उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने समूह द्वारा उचित स्टार्ट-अप को यथासंभव सहायता प्रदान करने की पेशकश की।

मंच संचालन डॉ. शिल्पा गर्ग और मनतेश्वर सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहभागी प्रतिभाशाली युवाओं ने कार्यक्रम में हुई सार्थक चर्चा और उद्बोधन के लिए सप्तसिन्धु फोरम का धन्यवाद करते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में भी करवाने का सुझाव दिया।

#आरएसएस #RSS