• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड की ये महिलाएं रेशम के धागे से स्पेशल ज्वेलरी बनाकर बन रहीं आत्मनिर्भर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड में महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जुड़ रही हैं. कई महिलाएं फूलों की ज्वेलरी बना रही हैं, तो कई महिलाएं उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कार्य को कर स्वरोजगार कर रही हैं. वही आज हम हल्द्वानी की उन महिलाओं की बात कर रहे हैं, जो रेशम के धागे की ज्वेलरी बना रही हैं. जी हां अब हल्द्वानी में महिलाएं रेशम की ज्वेलरी बना रही हैं, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रही हैं और इसके ऑर्डर दिल्ली, मुंबई के साथ ही पर्वतीय जिलों बागेश्वर और अल्मोड़ा सभी जगह से महिलाओं को आ रहे हैं.

देखने में यह ज्वेलरी बेहद ही सुंदर है. महिलाओं की सुंदरता में यह चार चांद लगा रही है. हल्द्वानी के एक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं यह ज्वेलरी तैयार कर रही हैं, जो रेशम के धागों से बनी हुई है.

संस्था में काम करने वाली महिलाओं का कहना है कि रेशम ज्वेलरी बनाने के दौरान क्वालिटी पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कि लोगों को उच्च क्वालिटी के रेशम के धागों की ज्वेलरी मिल सके. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू है. अलग-अलग ज्वेलरी के अलग-अलग दाम हैं.