यह योजना दे रही है अल्मोड़ा की बेटियों को फ्री शिक्षा का अवसर
अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड : आज भारत की बेटियां पंख फैलकर आसमान में उड़ रहीं हैं...वे आत्मनिर्भर हो रही हैं...समाज में योगदान दे रही हैं और इसके पीछे का कारण है उनकी शिक्षा व आत्मनिर्भरता...जो उनके लिए नए-नए द्वार खोल रही है...आज समाज का हर वर्ग अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहा है..इस कड़ी में एक खबर आई है उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के लिए बीरशिवा स्कूल की ओर से एक नई पहल की गई हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुविधा क्लास 10वीं के प्री-बोर्ड में 90% या उससे अधिक मार्क्स लाने वाली छात्राओं की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए है, जिसमें केवल 10 मेधावी छात्राओं को चुना जाएगा. चयनित छात्राओं मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ आवश्यकता पढ़ने पर फ्री बस सेवा की सुविधा भी दी जाएगी
इस पर बात करते हुए बीरशिवा स्कूल की डायरेक्टर दीपिका विल्सन ने बताया कि स्कूल में पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है. इस बार मैनेजमेंट ने “शिक्षित कन्या योजना” की शुरुआत की है, जिसे संस्थापक स्वर्गीय एन.एन.डी. भट्ट की याद में शुरू किया गया है
आपको बता दें इस लिए एडमिशन टेस्ट 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। तो अगर आप भी हैं एक होनहार छात्रा हैं तो यह अवसर मत गवाइए...