• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हजारों पौधे, एक छत और उद्योगपति का जुनून!

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश

एक घर जो दिखता है बिल्कुल मिनी जंगल जैसा! यह फॉरेस्ट हाउस है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में, यह है शहर के चूड़ी उद्योगपति जितेंद्र कुमार गर्ग का घर जहां छत पर ही उग रहे हैं हजारों तरह के पौधे। आज से लगभग 25 साल पहले साल 1998 में उद्योगपति रहे जितेंद्र कुमार की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया। जब वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे ने उनके अंदर प्रकृति से प्रेम का ऐसा भाव जगाया कि आज उनके घर की छत आकर्षण का केंद्र बन गई है। जितेंद्र बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने छत पर कुछ पौधे लगाएं। इसके बाद वे जहाँ भी जाते, अलग-अलग किस्म के पौधे ले आते, दिल्ली,नोएडा,गुड़गांव में कुछ विदेशी किस्म के पौधे एग्लोनिमा,रेड पत्तियों वाले कुछ अलग पौधे देखे। जिन्हें लाकर उन्होंने अपनी छत पर लगा लिया।


इसके अलावा उन्होंने चीकू, संतरे, अंगूर और अमरूद के पौधे भी लगाए हैं। 25 साल से वे हर पौधे को सिर्फ गोबर से बनी जैविक खाद से सींचते हैं। बिना केमिकल, बिना जहरीले पदार्थों के। हजारों पौधे छत पर बना हरा जंगल और एक इंसान का प्रकृति से अटूट रिश्ता। जितेंद्र गर्ग इस टैरेस गार्डन में लगे सभी पेड़-पौधों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करते हैं। इसके लिए उन्होंने कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली. बस यूट्यूब के माध्यम से उन्होंने इन पौधों की देखभाल करना सीखा है। जितेंद्र गर्ग की ये पहल बताती है—अगर चाहत सच्ची हो, तो किसी प्रोत्साहन, प्रशिक्षण या भारी-विशाल भूमि की आवश्यकता नहीं होती.. एक छत भी खूबसूरत गार्डन बन सकती है और प्रकृति से जुड़ाव आपकी सच्ची मुस्कराहट।