• अनुवाद करें: |
इतिहास

अवनींद्रनाथ ठाकुर जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अवनींद्रनाथ ठाकुर प्रख्यात चित्रकार एवं साहित्यकार जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

7 अगस्त 1871 - 5 दिसम्बर 1951

भारत मात्र भूमि का एक टुकड़ा या राजनीतिक इकाई नहीं है। यह एक जीवंत चेतना है जिसे हमने भारत माताकहा है। इस चेतना का प्रतीक माँ भारती का चित्र सर्वप्रथम महान चित्रकार अवनींद्रनाथटैगोर ने बनाया था। उन्हें इसकी प्रेरणा भारत के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वालीस्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता से मिली थी।सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति के लिए इन्होने गगनेन्द्रनाथ ठाकुर के सहयोग से 1907 में कोलकाता में 'इंडियन सोसायटी ऑफ़ ओरियण्टल आर्टस' नामक संस्था की स्थापना की थी।संविधान के लिए चित्र बनाने वाले प्रख्यात चित्रकार नंदलाल बोस इन्हीं के शिष्य थे।