जीवन
घोषाल जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
26 जून 1912
- 1 सितम्बर 1930
बंगाल में जन्में जीवन घोषाल माँ भारती की स्वाधीनता के लिए समर्पित क्रांतिकारी थे जो प्रसिद्ध क्रांतिकारी मास्टर सूर्य सेन के नेतृत्व में सशस्त्र प्रतिरोध करने वाले क्रांतिकारी संगठन के सदस्य थे। इस संगठन ने 1930 में चटगाँव शस्त्रागार पर छापा मारकर अंग्रेजी तंत्र को बड़ी चुनौती दी थी। ब्रिटिश पुलिस की गोली का शिकार होकर यह मातृभूमि के लिए बलिदान हो गये।