• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

दहेज में बुलेट और 50 हजार रुपये न मिलने पर तीन तलाक, पति समेत 8 पर एफआईआर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

दहेज में बुलेट और 50 हजार रुपये न मिलने पर तीन तलाक, पति समेत 8 पर एफआईआर

उत्तरप्रदेश बरेली: इज्जतनगर क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर और घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं पीड़िता का कहना है कि उसके शौहर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर न सिर्फ उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दीं बल्कि जबरन गर्भपात करा के तीन तलाक दे दिया। 


इस मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने शौहर समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता का आरोप है कि उसका निकाह 12 मई 2018 को इज्जतनगर के परतापुर चौधरी निवासी तालिब पुत्र हारुन के साथ हुई थी। 


निकाह में मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था लेकिन ससुराल पक्ष इससे नाखुश था इसके बाद से ही दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना दी जाने लगी ससुरालवाले बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। 


पीड़िता ने बताया कि जब दहेज की मांग पूरी नहीं हो पाईतो ससुरालवालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। दो बच्चों के जन्म के बाद जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई, तो ससुरालवालों ने उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। 


इसके अलावा, उसके शौहर के भाई भी उसके साथ छेड़छाड़ करता था जब उसने इसका विरोध किया और परिवार के अन्य सदस्यों से शिकायत की, तो उसे मारपीट और धमकी दी और 20 जनवरी को उसके पति तालिब ने उसे तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और गहने तथा कपड़े छीन लिए। उसे यह धमकी दी गई कि अगर वह बिना दहेज के वापस आई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले भी मुस्लिम ने इस मामले की शिकायत इज्जतनगर थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने शौहर समेत आठ लोगों पर दहेज प्रताड़ना जबरन गर्भपात और तीन तलाक देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। 

मुस्लिम समुदाय में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई हैं यह मामला दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा उजागर करता है, और यह जरूरी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।