नैनीताल के युवाओं ने कराया निर्धन कन्याओं का विवाह
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नैनीताल, उत्तराखण्ड : 21वीं सदी में जैसे जैसे आधुनिकता बढ़ रही है वैसे वैसे लोग पाश्चात्य संस्कृति की भाँति सदाचार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भूलते जा रहे हैं, परंतु आज भी हमारे समाज में ऐसे युवा उपस्थित हैं जो अपनी सनातन संस्कृति से मिले संस्कारों का पूरी निष्ठा और सहज भाव से निर्वहन कर रहे हैं। समाज के समक्ष ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है उत्तराखण्ड के नैनीताल वासी कुछ युवाओं ने।
दरअसल नैनीताल जिले के रामनगर के कुछ युवाओं ने हाल ही में पांच निर्धन कन्याओं का पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया है। ये युवा ‘1Step n Be Proud’ नामक एक संस्था से जुड़े हैं और अब तक 28 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करा चुके हैं। इस सकारात्मक कार्य से न केवल लड़कियों के परिवारों के चेहरे खिले बल्कि पूरे जिले में संस्था की सराहना भी हो रही है।
इस अनूठे विवाह आयोजन में पांच दूल्हे एक साथ बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे। विवाह स्थल को पारंपरिक रूप से सजाया गया था और वरमाला का कार्यक्रम भी भव्य तरीके से हुआ। पांचों जोड़ों ने एक साथ एक ही मंच पर एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद विवाह की सभी परम्पराएं पूरे विधि-विधान से संपन्न हुईं। विवाह संस्कार में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
‘1Step n Be Proud’ संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की अपनी बेटियों की शादी कराने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। संस्था ने पिछले 5 साल में अब तक 28 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया है और आगे भी इस प्रयास को अनवर चलाते रहने का संकल्प लिया है। संस्था से जुड़े रोहित मित्तल, विकास अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुलकित माहेश्वरी, आदित्य बेलवाल और अन्य युवा इस सकारात्मक कार्य में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
रामनगर के इन युवाओं ने समाजसेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वह वास्तव में प्रेरणादायक है। यह कार्य दर्शाता है कि समाज का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। यह पहल अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करती है।