भारतीय संस्कृति हिन्दू धर्म के सिद्धान्तों से विशेष रूप से जुड़ी हुई है. यह संस्कृति में हमें जातियों में बंटने के विपरीत अपने मूल धर्म से जुड़े रहने का संदेश देती है. इसी तरह से विश्व हिन्दू परिषद के 60वें स्थापना दिवस का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ. जहां ब्रजप्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने जाति बंधन से निकल कर सबको हिन्दू धर्म से जुड़ने की बात कही.
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जातियों में विभाजित हो कर हम कमजोर पड़ रहें हैं. हमें सदैव अपने धर्म व संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए. जब हम किसी से बात करते हैं तो वह अपने धर्म से परिचित करता है, जबकि हम जातियों पर ही बात करते हैं. हमे ऐसा करने से बचना होगा, अपने धर्म को बचा कर स्वयं की व अपनी संस्कृति की रक्षा करनी हैं.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज बजरंगी द्वारा की गई और संचालन जुगेन्द्र पाल सिंह ने किया था. कार्यक्रम में सुनील कुमार, मुकेश कुमार, शिवांग गुप्ता, आकाश गुप्ता, अटल वार्ष्णेय, कुशल गोयल, प्रांशु कुशवाह, भारत गुप्ता व कृष्णकांत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
विश्व हिन्दू परिषद अनेक वर्षों से सनातन धर्म के सिधान्तों से युवाओं और महिलाओं को जोड़ने में अपना सहयोग दे रहा है. भारतीय संस्कृति को यदि सुरक्षित रखना हैं, तो हमें अपने धर्म से जुड़े रहना होगा. जातियों में न बंध कर एकत्र होकर साथ में रहना होगा.