• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी सरकार 2.0 में अब तक 21 कुख्यात हुए ढेर, माफियाओं की एक वर्ष में 1849 करोड़ की संपत्ति की जब्त

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

जीरो टालरेंस की नीति के अंतर्गत चिन्हित माफिया की काली कमाई से खड़ी इमारतों पर बुल्डोजर का प्रहार जारी है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 16 मार्च, 2022 से 15 मार्च, 2023 तक माफिया की 1849 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त व ध्वस्त की गई है। एक वर्ष में पुलिस ने चिन्हित माफिया के विरुद्ध विचाराधीन 28 मुकदमों में प्रभावी पैरवी के बलबूते 13 माफिया व उनके 21 सहयोगियों को सजा कराने में भी कामयाबी पाई है। इनमें माफिया के दो सहयोगियों को मृत्यु दंड की सजा हुई है।

पुलिस ने बीते एक वर्ष में पुलिस मुठभेड़ में 21 कुख्यात मारे गए हैं, इनमें माफिया गिरोह के 12 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। जबकि छह वर्ष में कुल 179 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इस दौरान 15 पुलिसकर्मी ने भी बदमाशों से मुकाबले में अपने प्राणों का बलिदान दिया है। यूपी पुलिस सुशासन, सुरक्षा व संवाद की नीति पर काम कर रही है।

यूपी पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। वर्ष 2017 में यूपी पुलिस में 13,842 महिला पुलिसकर्मी थीं। इस समय यूपी पुलिस में 33,877 महिला पुलिसकर्मी हैं। थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। बलरामपुर जनपद से वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान अभी जारी है।