• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड की रबर डॉल हर्षिका रिखाड़ी ने रचा इतिहास

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। खेल हो या शिक्षा, कला हो या योग। ऐसी ही एक होनहार बेटी हैं हल्द्वानी की 9 वर्ष की हर्षिका रिखाड़ी, जिन्होंने कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। जी हां रबर डॉल के नाम से मशहूर हर्षिका रिखाड़ी ने दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल योग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हर्षिका ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया।


जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर को दिल्ली में यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन में आयोजित 4th वर्ल्ड कप योग चैंपियनशिप के रूप में हुई, जिसमें 17 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत की ओर से जस गोविंद पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की छात्रा हर्षिका रिखाड़ी ने अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हर्षिका ने ट्रेडिशनल योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल, जबकि आर्टिस्टिक योग में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हर्षिका को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। योग की दुनिया में पहचान बना चुकी हर्षिका अब तक कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। वह अब तक 6 नेशनल प्रतियोगिताओं में 30 मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। कम उम्र में कठिन योगासन करने की क्षमता के कारण ही लोग उन्हें प्यार से ‘रबर डॉल’ कहते हैं।