देवभूमि उत्तराखण्ड प्रतिभाओं की धरती रही है..यहां के बच्चे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर लगातर अपने प्रदेश का मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं..इस क्रममें अब एक और नाम जुड़ गया है हरिद्वार केसार्थक का,जिन्होंने मसूरी में चल रही जुडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर अपने परिवार और प्रदेश का यश बढ़ाया है...उनकी इस सफलता से उनके परिवार व जिले में खुशी का माहौल है..
आपको बता दें सार्थक के पिता पुलिस विभाग में एक दरोगा हैं, वह सार्थक को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं...और अगर सार्थक की बात करें तो वो भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए जुडो कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं...इसलिए यह सार्थक की कोई पहली उपलब्धि नहीं थी, इससे पहले भी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल को प्राप्त कर चुके हैं...
आज के समय में बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी जिस प्रकार अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं वो सराहनीय है..यह बदलाव उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अच्छा है साथ ही समाज में भी खेलों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाता है..